Sunday, October 26, 2008
बिना इजाज़त धरम के नाम पर लाल बती लगा कर लोगो पर रौब जमा रहे हैं अपराधिक लोग
बिना इजाज़त धरम के नाम पर लाल बती लगा कर लोगो पर रौब जमा रहे हैं अपराधिक लोग पर मैं तो अगर स्टाप साइन के ऊपर खड़ा हुआ था तो मुझे चलन भरना पड़ा था ? ऐसा क्यूं है की क्रीमिनल लोग जो धर्मं के नाम पर लोगो को लूट रहे है उनको लाल बत्ती लगाने पर भी कुछ नहीं कोई कटा पर मैं अपनी सारु ज़िन्दगी डर कर जी रहा हूँ अपने बचो को भी मैंने यह सिखाया है कानून का पालन करो पर इस अर्टिकल ने मेरी सोच को जगाया
Labels:
: adhyatm,
dharm,
hindi sahitya,
hindu,
relegion,
ज्ञान,
सन्देश,
समाज,
हिन्दी साहित्य,
हिन्दू धर्म
धर्म के ठेकेदार जो बने बैठे हैं क्या वोः धार्मिक हैं ?
मैं पूछता हूँ अप्प लोगो से की क्या धर्म के ठेकेदार जो बने बैठे हैं क्या वोः धार्मिक हैं ? यह सवाल कई दिनों से मेरे दिमाग में घूम रहा है सजन लोग अपनी राय लिखे मैं ख़ुद एक हिंदू हूँ पर आज मुझे उन लोगो से नफरत हो रही है जो हमें हमारे धर्मं के नाम पर लूट रहे है आप क्या सोचते है इस बारे में ?
Subscribe to:
Posts (Atom)